हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा सब इंस्पेक्टर (पुरुष / महिला) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज बंद कर दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे फौरन HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in  पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है.


इस भर्ती अभियान के जरिए 465 पदों पर भर्ती की जाएगी. गौरतलब है कि 400 वैकेंसी सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के पद के लिए और 65 पुलिस विभाग के ग्रुप सी के सब इंस्पेक्टर (महिला) के लिए हैं.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


आयु सीमा- आवेदकों की आयु 1 जून 2021 को 21से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट दी गई है.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. मैट्रिक लेवल पर  हिंदी या संस्कृत होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क - सामान्य वर्ग के पुरुष और महिला आवेदकों को क्रमशः 150 रुपये और 75 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं पुरुष एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों और महिला एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए लागू शुल्क 35 रुपये और 18 रुपये है. हरियाणा के पूर्व सैनिकों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.


आवेदन प्रक्रिया


आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग ने 9 जुलाई तक फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक यानी http://adv32021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx एक्टिव किया है. इसके बाद आवेदन लिंक बंद कर दिया जाएगा.


सिलेक्शन प्रोसेस


सभी उम्मीदवारों को अस्सी (80) अंकों का नॉलेज टेस्ट देना होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न शामिल होंगे. इस परीक्षा में क्वालिफाई करे वाले उम्मीदवार फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट देंगे जो केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा. फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट देन होगा.


हरियाणा पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें


सबसे पहले वेबसाइट http://adv32021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx


'रजिस्टर' पर क्लिक करें और प्रोफाइल बनाएं.


लॉग इन करें और पद के लिए आवेदन करें.


आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें.


शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.


फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.


हरियाणा पुलिस SI भर्ती 2021 शेड्यूल


HSSC हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 लिखित परीक्षा 5 सितंबर को पुरुष और महिला दोनों एसआई पदों के लिए आयोजित की जाएगी. पीएसटी राउंड 7 अक्टूबर को और पीएमटी राउंड 11 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


कोरोना काल के दौरान बड़ा कदम, PM मोदी आज UP में 9 नए Medical College का करेंगे उद्घाटन


BSEH ने हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI