Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, पंचकूला में आईटी प्रोफेशनल के पदों पर वैकेंसी निकाली है.  हरियाणा पुलिस ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि आउटसोर्सिंग नीति के भाग II यानी 2021-2022 और 2022-23 के तहत एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर भर्तियां की जाएगी. जिसे आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जा सकता है.  वेब डिज़ाइनर, नेटवर्क इंजीनियर, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर डेटा एनालिस्ट कई  पदों पर भर्ती निकाली गई है.


हरियाणा पुलिस ((Haryana Police)) की ओर से जारी नोटिस के तहत कुल 45 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट- haryanapolice.gov.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है या फिर एप्लीकेशन फॉर्म कोई जानकारी अधूरी है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा.


इन पदों पर होगी भर्तियां
वेब डिजाइनर (Web Designer)- 18 पोस्ट
नेटवर्क इंजीनियर (Network Engineer)- 16 पोस्ट
सीनियर सिस्टम एनालिस्ट (Senior System Analyst)- 13
प्रोग्रामर डाटा एनालिस्ट- 08 पोस्ट


वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन
जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस वैकेंसी (Haryana Police Recruitment 2021) के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा. हरियाणा पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयेजन 06 दिसंबर 2021सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को राज्य अपराध शाखा, हरियाणा (मुख्यालय), मोगीनन्द, पंचकुला में पहुंचना होगा. उम्मीदवार ध्यान रखें कि यह भर्तियां अनुबंध के आधार पर होगी.


इस वैकेंसी के लिए जारी पीडीएफ में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.


आयु सीमा
जारी नोटिस के तहत, वेब डिजाइनर, नेटवर्क इंजीनियर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया (Haryana Police Recruitment 2021) से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.


सैलरी डिटेल्स
वेब डिजाइनर- 23,250
नेटवर्क इंजीनियर- 27,200
सीनियर सिस्टम एनालिस्ट- 39,000
प्रोगामर डाटा एनालिस्ट- 27,200


UPTET Admit Card 2021: आज जारी किए जा सकते हैं यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड


DU PG Merit List 2021: डीयू आज जारी करेगा पीजी की पहली मेरिट लिस्ट, इस तरह ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना नाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI