HPSC PGT Registration Last Date: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कुछ दिनों पहले पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें. इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 दिसंबर 2022 है. जैसा कि आप देख सकते हैं लास्ट डेट आने में थोड़ा ही समय बाकी है इसलिए देर न करें.


ऑनलाइन करें अप्लाई


ये भी जान लें कि एचपीएससी के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है - hpsc.gov.in. यहां से आपको डिटेल में जानकारी भी मिल जाएगी.


जानें आवेदन से संबंधित जरूरी जानकारियां



  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पीजीटी के कुल 4476 पद भरे जाएंगे. इनमें से कुछ पद हरियाणा कैडर के हैं और कुछ मेवत कैडर के हैं.

  • अलग-अलग बात करें तो एचपीएससी के ये पद मेवत कैडर में 19 विभिन्न विषयों के लिए और हरियाणा कैडर में 8 विभिन्न विषयों के लिए हैं.

  • कुल 4746 वैकेंसी में से 613 पद मेवत कैडर में और 3863 पद हरियाणा में भरे जाएंगे.

  • इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.

  • एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात करें तो कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.

  • इसके साथ ही उन्होंने मैट्रिक तक हिंदी या संस्कृत पढ़ी हो ये भी जरूरी है.

  • आवेदक का हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट या स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पास होना भी अनिवार्य है.

  • सेलेक्शन होने पर महीने के 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

  • इन रिक्तियों के लिए सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा फरवरी 2023 के महीने में दूसरे या तीसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है.

  • इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा.

  • महिला कैंडिडेट्स और एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क देना होगा.


यह भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI