इस राज्य में टीचर के 4476 पद पर चल रही है भर्ती, डेढ़ लाख से अधिक होगी महीने की सैलरी
Haryana PGT Recruitment: हरियाणा में टीचर के पद पर बंपर भर्ती चल रही है. लिखित परीक्षा से होगा सेलेक्शन और मिलेगी बढ़िया सैलरी. इच्छुक उम्मीदवार जल्द कर दें अप्लाई.
HPSC Teacher Bharti 2022: हरियाणा में टीचर पद पर सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां पीजीटी पद पर बंपर (HPSC PGT Bharti) भर्ती निकली हैं और इन पर आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही है. अगर आप भी हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के पीजीटी पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हो तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए आपको एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – hpsc.gov.in
दो कैडर में होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4476 पीजीटी के पद भरे जाएंगे. इनमें से कुछ पद हरियाणा कैडर के लिए हैं और कुछ पद मेवात कैडर के लिए. विषय-वार जानकारी देनी हो तो हरियाणा में 19 विषयों में पीजीटी की भर्ती होगी और मेवात में 8 विषयों में.
मेवात कैडर – 613 पद
हरियाणा कैडर – 3863 पद
ये है आवेदन की अंतिम तारीख
हरियाणा पीएससी के पीजीटी पद पर अप्लाई करने के लए कैंडिडेट्स के पास 25 दिसंबर 2022 तक का समय है. अगर सेलेक्शन हो जाता है तो महीने के 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में किया जा सकता है. सटीक जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें, यहीं से आपको ताजा अपडेट मिलेंगे.
कौन है आवेदन के लिए योग्य
कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए साथ ही दसवीं तक हिंदी या संस्कृत पढ़ना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार का हरियाणा टीचर एलिजबिलिट टेस्ट या स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पास होना जरूरी है. एज लिमिट की बात करें तो इन पद के लिए 18 से 42 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
देना होगा इतना शुल्क
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. डिटेल्स जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. नोटिस देखने के लिए यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. हरियाणा कैडर का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. मेवत कैडर का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 27,000 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI