Haryana SSC Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल की 520 वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आज है लास्ट डेट, फौरन करें अप्लाई
Haryana SSC Recruitment 2021: हरियाणा एसएससी ग्रुप C में पुरुष कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की 29 जून यानी आज लास्ट डेट है वहीं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है.
Haryana SSC Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मंगलवार 29 जून यानी आज कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर देगा. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.यह भर्ती अभियान हरियाणा पुलिस विभाग के कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के 520 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है.पूर्व सैनिक भी उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा SSC भर्ती 2021 आवेदन शुल्क
सभी सामान्य पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं हरियाणा राज्य के एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि हरियाणा के भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
हरियाणा SSC भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदावरों को ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद हरियाणा SSC का एक नया पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रजिस्टर पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया पूरी करें.
अपने आप को पंजीकृत करें और सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
आवेदन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा.
जनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स का प्रिंटआउट लें.
आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद आवेदन पत्र और चालान का फाइनल प्रिंटआउट ले लें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए हरियाणा एसएससी (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक करें.
ये भी पढ़ें
Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में SI के 477 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI