HSSC Recruitment Application Last Date : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission, HSSC) की ओर से निकाली गई 1137 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया का गुरुवार यानी आज अंतिम दिन है. अब तक जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है वे फटाफट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट @hssc.gov.in पर आवेदन कर लें. वहीं, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 है. आयोग द्वारा आज विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दिया जाएगा. 


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,चुनाव नायब तहसीलदार, चुनाव कानूनगो, ऑटो डीजल मैकेनिक, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर, इंस्पेक्टर, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर, कीपर, स्टोर क्लर्क, टर्नर प्रशिक्षक, फिटर प्रशिक्षक, बढ़ई प्रशिक्षक, फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला तकनीशियन सहित अन्य कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया है. उम्मीदवारों को यह ध्यान देना होगा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कोई ऑफ़लाइन आवेदन पत्र या डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रति स्वीकार नहीं की जाएगी.


ऐसे होगा सेलेक्शन


चयन लिखित परीक्षा (90 अंक) के आधार पर किया जाएगा. वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट @hssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तारीख 


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 31 जुलाई 2021


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 16 सितंबर 2021


वैकेंसी डिटेल्स


चुनाव नायब तहसीलदार – 6


चुनाव कानूनगो - 21


कार्य पर्यवेक्षक - 112


ऑटो डीजल मैकेनिक - 39


कारपेंटर - 33


प्लम्बर - 4


रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर - 9


सर्वेयर - 1


पेंटर - 27


मेसन - 23


मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 7


लिफ्ट ऑपरेटर – 2


चार्जमैन - 2


चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) – 10


इलेक्ट्रीशियन - 115


मशीन टूल ऑपरेटर – 7


ऑटो इलेक्ट्रीशियन - 11


चार्जमैन विविध - 11


स्टोरकीपर - 15


फिटर भारी मशीन - 39


पर्यवेक्षक – 12


लोहार - 6


वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर - 14


चार्जमैन हेवी प्लांट, -14


इंस्पेक्टर - 32


अनुभाग अधिकारी - 5


सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट – 2


इलेक्ट्रीशियन - 4


जूनियर मैकेनिक - 10


अकाउंट क्लर्क -11


स्टोर कीपर – 3


स्टोर क्लर्क - 6


सहायक बीज उत्पादन अधिकारी -31


अकाउंट असिस्टेंट - 2


सीनियर मैकेनिक – 2


मार्केटिंग असिस्टेंट - 4


टीजीटी पंजाबी - 136


टर्नर इंस्ट्रक्टर - 93


फिटर इंस्ट्रक्टर - 144


बढ़ई प्रशिक्षक – 14


फार्मासिस्ट - 25


प्रयोगशाला तकनीशियन - 28


ये भी पढ़ें


NEET Answer Key 2021: इस तारीख को जारी की जाएगी NEET 2021 आंसर-की, जानें कैसे कर सकेंगे स्कोर कैलकुलेट


IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI