(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Govt Teacher Jobs: बड़ा मौका TGT के 7471 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
HSSC Haryana Teacher Recruitment 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन कर करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 साल होनी चाहिए.
HSSC Haryana Teacher Recruitment 2022: शिक्षक के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी ने ग्रुप सी टीजीटी भर्ती 2022 के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर, 2022 से शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न विषयों के लिए कुल 7471 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 5, अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26, अक्टूबर 2022
वैकेंसी डिटेल्स
टीजीटी कला: 1703 पद
टीजीटी संस्कृत: 926 पद
टीजीटी साइंस: 1531 पद
टीजीटी उर्दू: 121 पद
टीजीटी शारीरिक शिक्षा: 1067 पद
टीजीटी हिंदी: 106 पद
टीजीटी गणित: 93 पद
टीजीटी सोशल स्टडीज: 83 पद
टीजीटी अंग्रेजी: 1751 पद
टीजीटी गृह विज्ञान: 79 पद
टीजीटी संगीत: 11 पद
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत की पढ़ाई की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा होने का प्रमाण पत्र प्राप्त हो या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) संबंधित विषय में स्कूल बोर्ड द्वारा संचालित, शिक्षा हरियाणा, भिवानी से प्राप्त हो.
आयु सीमा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन कर करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा राज्य के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
सैलरी डिटेल्स
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये ग्रेड पे सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
रिज्यूम अपडेट कर लें: 5G से खुलेगी किस्मत की चाबी, 45 हजार नौकरी आने वाली हैं!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI