HTET 2022 Date : हरियाणा प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 12 और 13 नवंबर को किया जाएगा. इनमें लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 की एचटेट परीक्षाओं का आयोजन होगा. डीएलएड व बीएड विद्यार्थी प्रदेश के स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए यह परीक्षा देंगे. इस परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने हरियाणा बोर्ड को सहमति दे दी है. 


बोर्ड के 54वें स्थापना दिवस पर चेयरमैन डा. जगबीर सिंह और बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने इसकी घोषणा की. HTET को लेकर जल्द ही बोर्ड की ओर से पूरा शड्यूल जारी किया जाएगा. बोर्ड को उम्मीद है कि 15 हज़ार अध्यापकों की भर्ती करने के चलते HTET परीक्षा में 3 लाख के करीब अभ्यर्थी भाग लेंगे. HTET परीक्षा 12 व 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी. 


HTET परीक्षा डिटेल्स 
HTET का आयोजन तीन स्तरों पर शिक्षक पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाएगा. इसमें लेवल 1 पहली कक्षा से पांचवी कक्षा (प्राइमरी टीचर) के लिए, लेवल 2 कक्षा 6 से कक्षा 8 (टीजीटी) शिक्षक के लिए और लेवल 3 परीक्षा पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर)यानी 9वी से 12वीं तक के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाएगी.  


CTET और HTET में क्या है अंतर 
HTET का आयोजन जहाँ हरियाणा सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए किया जाता है वहीं केंद्रीय स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए CTETका आयोजन किया जाता है. CTET में उतीर्ण होना केंद्रीय सरकारी शिक्षक कार्य के लिए न्यूनतम पात्रता है. CTETप्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय (NVS), आर्मी शिक्षक, ईआरडीवो (ERDO)जैसे केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. CTETका प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी कुछ अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो वहीं HTETमें उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी हरियाणा सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकलने पर आवेदन कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


​Prasar Bharati Recruitment 2022: प्रसार भारती में निकली न्यूज़ एडिटर और वेब एडिटर के पद पर वैकेंसी, इस दिन से पहले करें आवेदन


​Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली सीनियर सेल्स मैनेजर के पद पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI