Haryana Recruitment 2022: हरियाणा में निकली स्पेशल एजुकेटर और एजुकेशन वालंटियर के बम्पर पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Haryana Jobs 2022: इस भर्ती अभियान के द्वारा स्पेशल एजुकेटर और एजुकेशन वालंटियर के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.
Haryana Teacher Recruitment 2022: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिस के अनुसार राज्य में एजुकेशनल वालंटियर और स्पेशल एजुकेटर (Educational Volunteer and Special Educator) के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेंटर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (CENTA) के द्वारा से आवेदन कर सकते हैं. एचएसएसपीपी एजुकेशनल वालंटियर पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2022 तय की गई है. वहीं, स्पेशल एजुकेटर के पदों के लिए अंतिम तारीख 15 जुलाई है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.hsspp.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती के द्वारा 1076 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें 797 पद एजुकेशनल वालंटियर और 297 पद स्पेशल एजुकेटर के लिए हैं.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
- एजुकेशन वालंटियर: इन पदों के लिए उम्मीदवार को बीएड/जेबीटी पास होना चाहिए.
- स्पेशल एजुकेटर: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के 50 फीसद अंकों के साथ बीएड पास होना चाहिए.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों की चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिसके लिए 18 जुलाई को आवेदक द्वारा चुने गए शहर में एमसीक्यू-आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा. यह एग्जाम 50 अंक का होगा. इसमें 30 सवाल होंगे.
ESIC Jobs 2022: ईएसआईसी में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन
SSC CGL Tier 3 Result: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जारी किए टियर 3 परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI