HCL Apprentice Recruitment 2020: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने फिटर, टर्नर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में अप्रेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन ट्रेड्स में एचसीएल से अप्रेंटिस करना चाहते हैं वे अपना पूरा भरा हुआ आवेदन अंतिम तारीख 07-09-2020 तक भेज दें.
महत्वपूर्ण तारीखें-
- ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 07-09-2020.
रिक्तियों की कुल संख्या- 08 पद
पदों का विवरण:
- फिटर ट्रेड के लिए कुल- 04 पद.
- टर्नर ट्रेड के लिए कुल- 01 पद.
- इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए कुल- 03 पद.
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता- फिटर और टर्नर ट्रेड में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10+2 सिस्टम के तहत 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास + सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई की परीक्षा पास होना जरूरी है. जबकि इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10+2 सिस्टम के तहत एक विषय साइंस के साथ 10वीं या इसके समकक्ष की परीक्षा + इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई की परीक्षा पास होना जरूरी है.
कोरोना के दौरान JEE (Main) और NEET-यूजी परीक्षाएं स्थगित करने के लिए SC में याचिका
उम्र सीमा- इन पदों पर आवेदन के लिए 01 अगस्त 2020 के मुताबिक अभ्यर्थी की उम्र 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र में एससी / एसटी को 05 साल की, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट वाले) को 03 साल की और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क- आवेदन शुल्क के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.
चयन प्रक्रिया- अप्रेंटिस हेतु पात्र और योग्य अभ्यर्थियों का चयन रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन- अप्रेंटिस के लिए इन पदों पर किए गए आवेदन सिर्फ ऑफलाइन मोड में ही मान्य किए जाएंगे.
आवेदन भेजने का पता
सेवा में,
ऑफिस ऑफ़ डिप्टी.मैनेजर (एचआर),
तलोजा कॉपर प्रोजेक्ट, ई33-36,
एमआईडीसी, तलोजा-410208.
महत्वपूर्ण लिंक्स- अभ्यर्थी नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए करें क्लिक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI