Recruitment 2022 : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए वैकेंसी, 1 जुलाई से करें आवेदन
Recruitment 2022 Updates : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में 10वीं और आईटीआई पास के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन ..
![Recruitment 2022 : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए वैकेंसी, 1 जुलाई से करें आवेदन HCL has invited applications for the post of Apprenticeship Training for ITI pass. Recruitment 2022 : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए वैकेंसी, 1 जुलाई से करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/6e961a26fe39af1becefeda1b109098a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HCL Recruitment 2022 : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में 10वीं और आईटीआई पास के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत होने वाली यह ट्रेनिंग खेत्री कॉपर कॉम्प्लेक्स, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में होगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1जुलाई 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है. इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 290 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी जरूरी है. हालांकि, मेट माइंस और ब्लॉस्टर माइंस, दो ऐसे कार्य हैं जिनके लिए किसी प्रकार की तकनीकी योग्यता नहीं मांगी गई है.
पदों की संख्या : 290
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 1 जुलाई 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 15 जुलाई 2022
शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होने की तारीख : 10 अगस्त 2022
वैकेंसी डिटेल्स
मेट (माइंस)- 60
ब्लॉस्टर (माइंस)- 100
डीजल मैकेनिक- 10
फिटर-30
टर्नर- 5
वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक- 25
इलेक्ट्रिशियन- 40
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 6
ड्रॉफ्ट्समैन सिविल- 2
ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल- 3
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 2
सर्वेयर- 5
रेफ्रीजेरेशन एवं एयर कंडिशनर- 2
जानें चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सिलेक्शन आईटीआई और 10वीं में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. आईटीआई के स्कोर को 30 फीसदी वेटेज मिलेगा. जबकि 70 फीसदी वेटेज 10वीं के स्कोर को मिलेगा. जिन पदों के लिए आईटीआई नहीं मांगा गया है उसके लिए सिलेक्शन में 10वीं के मार्क्स को 100 फीसदी वेटेज मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)