(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HCL Recruitment 2021: इलेक्ट्रीशियन ग्रेड 2 और इलेक्ट्रीशियन कम लाइनमैन के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल
HCL Recruitment 2021: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में इलेक्ट्रीशियन ग्रेड 2 और इलेक्ट्रीशियन कम लाइनमैन के पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, शैक्षित योग्यता, आयु सीमा आदि यहां जानें
Hindustan Copper Limited Recruitment 2021: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने इलेक्ट्रीशियन ग्रेड 2 और इलेक्ट्रीशियन कम लाइनमैन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की लास्ट डेट- 15 जुलाई 2021
वैकेंसी डिटेल्स
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड 2-20 पोस्ट
इलेक्ट्रीशियन कम लाइनमैन ग्रेड 2-1 पोस्ट
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) भर्ती 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड 2 - उम्मीदवार को आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में 4 साल का अनुभव या एनसीवीटी के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 3 साल के अनुभव के साथ बड़े मैकेनाइज्ड माइन, प्रोसेस्ड इंडस्ट्री में बिजली के उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव या स्विच के संचालन, मरम्मत और रखरखाव, उपकेन्द्रों, पारेषण वितरण प्रणालियों में गियर, नियंत्रण कक्ष का अनुभव होना चाहिए.
इलेक्ट्रीशियन कम कम लाइनमैन ग्रेड 2 - 4 साल के अनुभव के साथ ITI इलेक्ट्रीशियन / 3 साल के अनुभव के साथ एनसीवीटी (इलेक्ट्रीशियन).
आयु सीमा- 35 साल से कम उम्र के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, ताम्र भवन, 1, आशुतोष चौधरी एवेन्यू, कोलकाता - 700019 के पते पर भेजें.
सेलेक्शन प्रोसेस- उम्मीदवारों का चयन लिखित टेस्ट/ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
DU Admission 2021: UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जुलाई से हो सकती है शुरू
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI