(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HCL Recruitment 2022: एचसीएल टेक्नोलॉजीज में निकली इन पदों पर वैकेंसी, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
HCL Jobs 2022: एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने 6 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाना होगा.
HCL Technologies Recruitment 2022: टेक्नोलॉजी की दुनिया की जानी-मानी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एचसीएल (HCL) को टेक्निकल लीड, डेवलपर सीनियर-प्रोडक्ट्स और सीनियर डेवलपर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है. इन उम्मीदवारों की पोस्टिंग बैंगलोर में की जाएगी. इस भर्ती के लिए 18 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 6 पदों को भरा जाएगा.
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उनके पास किसी मान्य प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीई, बी-टेक बीएससी, एमएससी, पीएचडी होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को 2.5 साल से 8 साल के बीच का अनुभव होना आवश्यक है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कार्य विवरण
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए चयनित होंगे उन्हें प्रोजेक्ट में टेक्निकल गाइडेंस देने के साथ ही काम पूरा करने के लिए समाधान प्रदान करना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थी को असाइनमेंट के अनुसार परियोजना के लिए कोड विकसित करने होंगे. उम्मीदवार को क्लाइंट की रिक्वेस्ट पर पर काम करना होगा. इसके अलावा उन्हें डेटा बेस बनाए रखना होगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार एचसीएल की आधिकारिक साइट www.hcltech.com पर जाएं.
- इसके बाद करियर पेज पर 'तकनीकी लीड, डेवलपर सीनियर-प्रोडक्ट्स और सीनियर डेवलपर, बैंगलोर लोकेशन' के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद बह “अभी आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करके पद के लिए आवेदन करें.
- उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.
UPSC Result 2021: असम सहित पूर्वोत्तर के 6 उम्मीदवारों ने पाई यूपीएससी परीक्षा में सफलता
Private Jobs Vacancy: यहां निकली है पत्रकारों के लिए वैकेंसी, यूं कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI