SSC Delhi Police Head Constable : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती परीक्षा आज यानी 10 अक्टूबर से शुरू है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 835 रिक्त पद पर भर्तियां की जाएगी. इसमें 559 पद पुरुष और 276 पद महिलाओं के लिए हैं. इसमें देशभर से 23,58,535 अभ्यर्थी आवेदन किए थे. जिसमें से यूपी और बिहार के सिर्फ 6,47,882 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के हर केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई है. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है. देर से आने वालों को किसी कीमत पर प्रवेश नहीं मिलेगा.
जानें परीक्षा डिटेल्स
यूपी और बिहार के 17 शहरों में 82 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी. तीन शिफ्ट में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी.परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है. इसके अलावा अभ्यर्थियों पर ऑनलाइन भी निगरानी रखी जाएगी. लखनऊ में 12, कानपुर में 11, पटना और वाराणसी में 10, प्रयागराज में नौ, आगरा में आठ, मेरठ में पांच, बरेली और मुजफ्फरपुर में तीन, गोरखपुर, झांसी, मुजफ्फरनगर में दो, अलीगढ़, आरा, भागलपुर, मुरादाबाद, पूर्णिया में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया. सबसे अधिक 99,592 अभ्यर्थी कानपुर में परीक्षा देंगे. ऑनलाइन परीक्षा 90 मिनट की होगी.
तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा
इस परीक्षा में अभ्यर्थी ज्यादा हैं, इसलिए प्रतिदिन तीन शिफ्ट में समय सुबह नौ से 10:30 बजे, दोपहर एक से 2:30 बजे और शाम पांच से 6:30 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी. यह परीक्षा 10 से 20 अक्टूबर तक होगी लेकिन 11, 15 और 16 अक्टूबर को अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI