Heavy Water Board Recruitment 2020: गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन कार्य करने वाले हैवी वाटर बोर्ड ने टेक्निकल ऑफिसर्स –डी और स्टाईपेंडिएरी ट्रेनी I & II के 185 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31-01-2020.


महत्वपूर्ण तारीखें:




  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 11-01-2020

  • ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि 31-01-2020


रिक्त पदों की संख्या  - 185 पद


पदों की संख्या एवं न्यूनतम योग्यता:


टेक्निकल ऑफिसरडी  के पदों के लिए: टेक्निकल ऑफिसर –डी टेक्निकल ऑफिसर –डी के कुल 28 पद हैं जिसमें से केमिकल इंजीनियर के लिए -21, मैकेनिकल इंजीनियर के लिए -03 तथा इंस्ट्रूमेंटेशन एवं  सिविल के लिए 02 - 02 पद हैं.


न्यूनतम योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ सम्बंधित ट्रेड में बीई / बीटेक + 04 वर्ष का कार्यानुभव.


स्टाईपेंडिएरी ट्रेनीप्रथम के लिए: स्टाईपेंडिएरी ट्रेनी -1 के कुल -65 पद हैं जिसमें से केमिकल इंजीनियर के लिए -43, मैकेनिकल इंजीनियर के लिए -01, इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए -09, इलेक्ट्रिकल के लिए -07, एवं केमिस्ट्री (लेबोरेटरी) के लिए कुल  -05 पद हैं.


न्यूनतम योग्यता: केमिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इंस्ट्रूमेंटेशन, एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा जबकि केमिस्ट्री (लेबोरेटरी) के लिए 60% अंकों के साथ बीएससी (मुख्य विषय केमिस्ट्री तथा अन्य विषय फिजिक्स/मैथमेटिक्स/बायोलॉजी के साथ) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.


स्टाईपेंडिएरी ट्रेनी –II के लिए: स्टाईपेंडिएरी ट्रेनी -2 के कुल -92 पद हैं जिसमें प्लांट ऑपरेटर के -56, केमिस्ट्री (लेबोरेटरी) के 02, इलेक्ट्रिकल के 04, मैकेनिकल(फिटर) के 10, मैकेनिक (मोटर वेहिकल) के 01, वेल्डर के 08, रिग्गर के 03, टर्नर के 02, प्लम्बर के 03, मेसन के 02 तथा कारपेंटर का 01 पद है.


न्यूनतम योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से विज्ञान वर्ग में 60% अंकों के साथ 10वीं या 12वीं कक्षा उतीर्ण + सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.


नोट: योग्यता से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आवेदन का अवलोकन करें.


आयु सीमा:




  • आयु की गणना 31-01-2020 को आधार मानकर की जाएगी.जिसके अनुसार –

  • टेक्निकल ऑफिसर –डी की अधिकतम आयु 40 वर्ष.

  • स्टाईपेंडिएरी ट्रेनी -I की आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष तक तथा

  • स्टाईपेंडिएरी ट्रेनी -II की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


नोट: अधिकतम आयु सीमा में शिथिलता सरकार के दिशा – निर्देशों के अनुसार प्रदान की जाएगी.


आवेदन शुल्क: अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 100/-रुपये जबकि शेष अन्य आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.


वेतन: वेतन की विस्तृत जानकारी विज्ञापन से.


चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा + इंटरव्यू या लिखित परीक्षा + स्किल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.


आवेदन का प्रकार: आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के द्वारा ही स्वीकार किया जाएगा.


ऑफिसियल वेबसाइट: अभ्यर्थी भर्ती से सम्बंधित किसी भी जानकारी अथवा अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI