HEC Ltd Graduate & Technician (Diploma) Trainee Recruitment 2020: हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसीएल) ने ग्रेजुएट और तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी भर्ती में अभ्यर्थियों हेतु ऑफ लाइन आवेदन की अंतिम तारीख़ को बढ़ा दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो एचईसीएल में ग्रेजुएट और तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी भर्ती में आवेदन करना चाहते है. वे नई अंतिम तिथि 25 मई 2020 से पहले अपना आवेदन भेज दें.


विज्ञापन संख्या -05/2020 की संक्षिप्त जानकारी:


कुल रिक्तियों की संख्या -169 पद


पदों का विवरण:




  1. सिविल इंजीनियरिंग के लिए कुल -09 पद (ग्रेजुएट के 06 + तकनीशियन (डिप्लोमा) के 03 पद)

  2. कंप्यूटर साइंस / इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए कुल -18 पद (ग्रेजुएट के 12 + तकनीशियन (डिप्लोमा) के 06 पद)

  3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल -14 पद (ग्रेजुएट के 10 + तकनीशियन (डिप्लोमा) के 04 पद).

  4. इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के लिए कुल – 09 पद (ग्रेजुएट के 06 + तकनीशियन (डिप्लोमा) के 03 पद).

  5. इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए कुल – 09 पद (ग्रेजुएट के 06 + तकनीशियन (डिप्लोमा) के 03 पद).

  6. मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए कुल -82 पद (ग्रेजुएट के 55 + तकनीशियन (डिप्लोमा) के 27 पद).

  7. इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के लिए कुल -05 पद (ग्रेजुएट के 03 + तकनीशियन (डिप्लोमा) के 02 पद).

  8. मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल -15 पद (ग्रेजुएट के 10 + तकनीशियन (डिप्लोमा) के 05 पद).

  9. सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस & एकाउंट्स / ऑफिस मैनेजमेंट & सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस के लिए कुल -08 पद (ग्रेजुएट के लिए )


महत्वपूर्ण तिथियाँ:




  1. आवेदन शुरू होने की तिथि -14-03-2020.

  2. संशोधन के पश्चात् आवेदन की अंतिम तिथि -25-05-2020.


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता:


आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो एससी / एसटी तथा पीडब्ल्यूडी वर्ग से आते हैं उनके लिए सम्बंधित ट्रेड में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट / तकनीशियन (डिप्लोमा) की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. शेष अन्य वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह अनिवार्यता 55% रखी गयी है.


आयु सीमा: 29 फरवरी 2020 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु की सीमा में ढील सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रदान किया जाएगा.


आवेदन शुल्क:


आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक के डिमांड ड्राफ्ट द्वारा किया जाएगा. एससी / एसटी तथा पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं है जबकि शेष अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500/-रुपये डीडी के माध्यम से जमा करना होगा.


स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट / स्वयं के द्वारा आवेदन पत्र भेजने का पता:


सेवा में,


जीएम/एचटीआई एचईसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (एचटीआई),


प्लांट प्लाजा रोड, धुर्वा, रांची-83 40 04 (झारखण्ड).


महत्वपूर्ण लिंक्स: भर्ती से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एचईसीएल के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI