HECL Recruitment 2020: हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (एचईसीएल) रांची, झारखण्ड ने एचईसीएल रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत नोटिफिकेशन जारी कर ग्रेजुएट एवं तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया था. एचईसीएल रिक्रूटमेंट 2020 द्वारा जारी विज्ञापन संख्या - एचटीआई/2020-05 में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 14-03-2020 एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-03-2020 तय की गयी थी.


नोवेल कोविड-19 के कारण हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (एचईसीएल) रांची, झारखण्ड ने विज्ञापन संख्या - एचटीआई/2020-05 में वर्णित आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 को परिवर्तित करते हुए 25 अप्रैल 2020 कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी जो अभी भी एचईसीएल में आवेदन करना चाहते हैं वे 25 अप्रैल 2020 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.

विज्ञापन संख्या- एचटीआई/2020-05 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी:

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि -14 मार्च

  • आवेदन बंद होने की नई तिथि -25 अप्रैल


टोटल वैकेंसी -169 (ग्रेजुएट ट्रेनी -116 + तकनीशियन ट्रेनी -53)

पदों की जानकारी:

  • सिविल इंजीनियर के लिए -09 पद (ग्रेजुएट 06 + तकनीशियन 03),

  • कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए -18 पद (ग्रेजुएट 12 + तकनीशियन 06),

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए -14 पद (ग्रेजुएट 10 + तकनीशियन 04),

  • इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के लिए -09 पद (ग्रेजुएट 06 + तकनीशियन 03),

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए -09 पद (ग्रेजुएट 06 + तकनीशियन 03),

  • मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए -82 पद (ग्रेजुएट 55 + तकनीशियन 27),

  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के लिए -05 पद (ग्रेजुएट 03 + तकनीशियन 02),

  • मेटलर्जिकल इन्गिनीरिंग के लिए -15 पद (ग्रेजुएट 10 + तकनीशियन 05), तथा

  • सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस & एकाउंट्स / ऑफिस मैनेजमेंट & सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस के लिए -08 पद (केवल ग्रेजुएट ट्रेनी के लिए).


पात्रता मापदंड:

शैक्षिक मापदंड:

  • .ग्रेजुएट ट्रेनी के लिएमान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित ट्रेड में स्नातक.

  • तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी के लिए -मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा. तथा

  • सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस & एकाउंट्स / ऑफिस मैनेजमेंट & सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस के लिए -मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक.


आयु सीमा: 29 फरवरी 2020 के आधार पर अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए. उच्च आयु सीमा में छूट सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रदान किया जाएगा.

परीक्षा शुल्क: डिपार्टमेंटल/इंटरनल, एससी, एसटी, & पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगाया गया है, जबकि शेष आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 500/- रुपये डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा किया जाएगा.

महत्वपूर्ण लिंक्स: भर्ती की विस्तृत जानकारी एवं अपडेट के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट को लॉग इन करें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI