High Court Jobs 2023: हाई कोर्ट में नौकरी पाने का शानदार मौका, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन
AP Court Jobs 2023: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने 39 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
AP Recruitment 2023: कोर्ट में नौकरी की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए मास्टर और पर्सनल सेक्रेटरी के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hc.ap.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 जनवरी है.
इस भर्ती के आधार पर आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में मास्टर और पर्सनल सेक्रेटरी के 39 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स, इंग्लिश शॉर्टहैंड, हायर ग्रेड इंग्लिश टाइपराइटिंग या समकक्ष योग्यता में डिग्री होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन पर आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 4 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. जिसके नतीजे फरवरी में ही 8 तारीख को जारी किए जाएंगे.
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 57,100 रुपये से लेकर 1,47,760 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप को भरकर 25 जनवरी 2023 तक आवेदन पत्र को रजिस्ट्रार (प्रशासन), आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय, नेलापाडु, अमरावती, गुंटूर जिला, आंध्र प्रदेश के पते पर भेज दें.
यह भी पढ़ें-
GAIL Recruitment 2023: GAIL में निकली बम्पर पद पर भर्तियां, 2 लाख 40 हजार मिलेगी सैलरी