Jharkhand HC Stenographer Jobs 2024: सरकारी नौकरी करने की इच्छा है तो आपके लिए अच्छी खबर है. झारखंड हाई कोर्ट ने बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार एक मार्च से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 मार्च तय की गई है. भर्ती की लास्ट डेट निकल जाने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.


झारखंड हाई कोर्ट में ये भर्ती अभियान 399 अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के पद भरेगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) की स्टेनोग्राफी स्पीड और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.


Jharkhand HC Stenographer Jobs 2024: आयु सीमा


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 साल होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


Jharkhand HC Stenographer Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


जनरल, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 125 रुपये का भुगतान करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.


Jharkhand HC Stenographer Jobs 2024: कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार झारखंड उच्च न्यायालय की वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार स्टेनोग्राफर अधिसूचना 2024 से पात्रता की जांच करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें

  • स्टेप 8: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस गवर्नमेंट जॉब के लिए करें अप्लाई, लास्ट डेट आने में बचा है थोड़ा ही वक्त


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI