नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. झारखंड हाई कोर्ट की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार कोर्ट में भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार समय से आवेदन कर लें. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवम्बर तय की गई है. उम्मीदवार अभियान के लिए आधिकारिक साइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 15 पदों पर भर्ती की जाएगी. अभियान के तहत झारखंड हाई कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज के खाली पदों पर भर्ती होगी. आइए जानते हैं इसके लिए क्या जरूरी पात्रता हैं. अभ्यर्थियों यहां बताए गए तरीके के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन कर लें. अंतिम समय में अधिक लोड के चलते आवेदन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


जरूरी शैक्षिक योग्यता                                                   


इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक की डिग्री ली हो और साथ ही साथ 7 वर्ष का अधिवक्ता के रूप में कार्य करने का अनुभव हो.


उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: मिलिए उस महिला से जिसने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने के लिए छोड़ दिया था मेडिकल करियर


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने के लिए एससी, एसटी और पीएच वर्गों के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है. जबकि जनरल और अन्य वर्ग के लिए 1000 रुपये का शुल्क निर्धारित है.  फीस का भुगतान आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


कैसे कर सकते हैं आवेदन



  1. आवेदन करने के लिए हाई कोर्ट की आधिकारिक  वेबसाइट jharkhand highcourt.nic.in पर जा कर जाएं

  2. अब आवेदक को रिक्रूटमेंट बटन ओर क्लिक करना है और अप्लाई एप्लीकेशन फॉर्म फॉर द पोस्ट ऑफ डिस्ट्रिक्ट जज पर क्लिक करना है

  3. अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी को भर कर पंजीकरण करें

  4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आगे की प्रक्रिया को भी पूरा करें

  5. उसके बाद जो फीस निर्धारित है उसे भर दें

  6. अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें

  7. फिर अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड कर लें

  8. अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें: UPSC Tips: विकास दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स करें फॉलो, आसानी से क्रैक होगा आईएएस एग्जाम, इन बातों पर करना है फोकस