Gujarat High Court Jobs 2024: गुजरात हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर और अनुवादक के पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2024 है. अनुवादक और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा, स्टेनोग्राफर पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, ग्रेड II के लिए इंग्लिश शॉर्ट हैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड III के लिए 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्ट हैंड स्पीड होनी चाहिए.


ये भर्ती अभियान कुल 260 पद पर भर्ती करेगा. जिनमें  अनुवादक के 16 पद और स्टेनोग्राफर के 244 पद शामिल हैं.


Gujarat High Court Jobs 2024: आवश्यक शैक्षणिक योग्यता


गुजरात उच्च न्यायालय में अनुवादक और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए भर्ती निकली है. अनुवादक पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट होना चाहिए. स्टेनोग्राफर पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना चाहिए. ग्रेड II के लिए अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड III के लिए 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.


Gujarat High Court Jobs 2024: आयु सीमा


अधिसूचना के अनुसार अनुवादक पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी. स्टेनोग्राफर पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.


Gujarat High Court Jobs 2024: इतनी मिलेगी सैलरी


स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए वेतनमान 4,900-1,42,400 रुपये है. स्टेनोग्राफर ग्रेड III के लिए वेतनमान 39,900- 1,26,600 रुपये है. अनुवादक के लिए वेतनमान 35,400-1,12,400 रुपये है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


Gujarat High Court Jobs 2024: ये हैं जरूरी तारीखें  



  • आवेदन प्रोसेस शुरू होने की डेट: 06 मई 2024

  • आवेदन करने की आखिरी तारीख: 26 मई 2024


Gujarat High Court Jobs 2024: किस तरह कर सकते हैं आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


अनुवादक भर्ती नोटिफिकेशन


स्टेनोग्राफर भर्ती नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली 200 पद पर वेकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI