Rajasthan HC Stenographer 2023: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहद ही अच्छी खबर है. राजस्थान उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर के बम्पर पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अगस्त है.


इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्टेनोग्राफर के कुल 277 पद भरे जाएंगे.


आयु सीमा


आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में कुछ छूट दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


सामान्य वर्ग, ईबीसी (क्रीम लेयर), ओबीसी (क्रीम लेयर) और अन्य राज्यों से संबंधित उम्मीदवारों से 700 रुपये शुल्क लिया जाता है. जो उम्मीदवार ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के अंतर्गत आते हैं, उन्हें 550 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, जो लोग एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी की श्रेणी में आते हैं उन्हें 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.


फॉर्म में त्रुटियां स्वीकार नहीं 


राजस्थान हाईकोर्ट किसी भी गलत तरीके से भरे गए फॉर्म को स्वीकार नहीं करेगा. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिस पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. साथ ही उम्मीदवार सभी जानकारी सही-सही भरें, क्योंकि गलत जानकारी पर भी फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा. 


किस तरह कर सकते हैं आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार दस्तावेज़ अपलोड करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसके प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: जूनियर रेजिडेंट के बम्पर पद पर निकली भर्तियां, 1.77 लाख मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI