हिमाचल प्रदेश प्रीलिम्स परीक्षा तारीख से संबंधित ऑफिशियल नोटिस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले सभी कैंडिडेट्स नोटिस को यहां से प्राप्त कर सकते हैं.
HPAS संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा की नोटिस के लिए क्लिक करें
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन जनवरी 2020 में जारी किया गया था. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 10-02-2020 तय की गई थी. इस इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 को 26 अप्रैल को आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना संकट के चलते इसे स्थगित कर 06-09-2020 और अब 13-09-2020 कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के जरिए कुल 26 पदों को भरा जाना है. इनमें निम्नलिखित पद शामिल हैं.
- एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, क्लास –I (गजटेड) -11 पद
- डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर, एफसीएस & सीए, क्लास –I (गजटेड) -01 पद
- डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, क्लास –I (गजटेड) -02 पद
- प्रिंसिपल, क्लास –I (गजटेड) -01 पद
- तहसीलदार क्लास –I (गजटेड) -05 पद (बैकलॉग)
- ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, क्लास –I (गजटेड) -06 पद
चयन प्रक्रिया: इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स का चयन तीन चरणों की परीक्षा के आधार किया जायेगा. जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू होगा. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी. मुख्य परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा.
HPPSC एचपीएएस संयुक्त प्रतियोगी प्री.परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI