महत्वपूर्ण तारीखें:
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख -10-02-2020.
- प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि -26-04-2020
कुल रिक्तियों की संख्या: 26 पद
पदों का विवरण:
- एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, क्लास –I (गजटेड) -11 पद
- डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर, एफसीएस & सीए, क्लास –I (गजटेड) -01 पद
- डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, क्लास –I (गजटेड) -02 पद
- प्रिंसिपल, क्लास –I (गजटेड) -01 पद
- तहसीलदार क्लास –I (गजटेड) -05 पद (बैकलॉग)
- ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, क्लास –I (गजटेड) -06 पद
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता:अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है. या एमबीबीएस या इसके समकक्ष कोई अन्य मेडिकल डिग्री धारक भी आवेदन के पात्र माने जाएँगे. बाकी शैक्षिक योग्यता से रिलेटेड विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन का अध्ययन करें.
आयु सीमा:
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2020 के आधार पर कम से कम 21 साल तथा अधिक से अधिक 35 साल होनी चाहिए.
- आवेदक को अधिकतम आयु सीमा में ढील हिमाचल सरकार के रूल्स और रेगुलेशंस के आधार पर प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क:
- ऐसे अभ्यर्थी जो सामान्य वर्ग से आते हैं तथा ऐसे अभ्यर्थी जो दूसरे राज्यों के स्थायी निवासी हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपये
- हिमाचल प्रदेश के एससी / एसटी / ओबीसी / एक्स-सर्विसमैन / यूआर वर्ग के बीपीएल अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये
- शेष अन्य एवं महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है.
- आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा + मुख्य परीक्षा + साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन का प्रकार: इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.
महत्वपूर्ण लिंक्स: अभ्यर्थी विज्ञापन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर सर्च करें.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI