HPPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश वित्त और लेखा सेवाओं के तहत सेक्शन ऑफिसर के पदों (HPPSC Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (HPPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (HPPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2022 है. 


महत्वपूर्ण तिथि 


आवेदन करने की अंतिम तिथि- 4 अक्टूबर


वैकेंसी डिटेल्स 


कुल पदों की संख्या- 30


शैक्षणिक योग्यता 


हिमाचल प्रदेश राज्य के विभाग, बोर्ड, निगम,स्वायत्त निकाय, विश्वविद्यालय, सहकारी बैंक में 03 (तीन) वर्ष की नियमित सेवा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.


आयु सीमा 


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष के बीच होना चाहिए.


जानें आवेदन शुल्क 


अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.


जानें सैलरी डिटेल्स 


उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर वेतनमान 10300-34800+ (जीपी 5000) रुपये दिए जाएंगे.


जानें कैसे करें आवेदन 


उम्मीदवारों को www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है. ऑनलाइन के अलावा किसी भी तरह का कोई भी आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा. 


चयन प्रक्रिया



  • उम्मीदवारों  का चयन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

  • प्रारंभिक परीक्षा: 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.

  • अंग्रेजी और हिंदी- 40 प्रश्न होंगे.

  • सर्वग्राही खाते- 40 प्रश्न होंगे.

  • एफआरएसआर और एचपीएफआर, 2009- 40 प्रश्न होंगे 


ये भी पढ़ें-


​Prasar Bharati Recruitment 2022: प्रसार भारती में निकली न्यूज़ एडिटर और वेब एडिटर के पद पर वैकेंसी, इस दिन से पहले करें आवेदन


​Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली सीनियर सेल्स मैनेजर के पद पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI