HPPSC Recruitment 2022: आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के 100 पदों पर निकली वैकेंसी, 24 सितंबर तक करें आवेदन
HPPSC Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और आधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
![HPPSC Recruitment 2022: आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के 100 पदों पर निकली वैकेंसी, 24 सितंबर तक करें आवेदन Himachal Pradesh Public Service Commission has invited applications for the post of Ayurvedic Medical Officer HPPSC Recruitment 2022: आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के 100 पदों पर निकली वैकेंसी, 24 सितंबर तक करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/8d3e03149b02f5f57bed6e2d72c622331661573647181349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HPPSC Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (Ayurvedic Medical Officer) (AMO) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए एप्लिकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2022 है. इन भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 100 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
पदों की संख्या : 100
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और आधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
जानें शैक्षणिक योग्यता
केंद्र / राज्य सरकार / सीसीआईएम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से आयुर्वेद में कम से कम पांच साल की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों ने सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन द्वारा जहां कहीं भी जरूरी हो अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप किया हो.
जानें आवेदन शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस : 400 रुपये
एससी / एसटी / ओबीसी / बीपीएल / ईडब्ल्यूएस (बीपीएल) : 100 रुपये
हिमाचल प्रदेश की महिला उम्मीदवारों / भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर क्लिक करें.
- होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें,
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
- डिटेल्स भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
- आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)