HAL Recruitment 2021: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) में  युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. अलग-अलग कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है. आवेदन ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा. जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों को  हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) की वेबसाइट hal-india.co.in जाना होगा. भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.


वैकेंसी डिटेल्स


स्टाफ नर्स- 07
फिजियोथेरेपिस्ट- 01
फार्मासिस्ट- 01
ड्रेसर- 2


शैक्षिक योग्यता


स्टाफ नर्स पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ पीयूसी होना चाहिए. फिजियोथेरेपिस्ट (physiotherapist) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास साइकोथेरेपी (psychotherapy) में दो साल का डिप्लोमा (Diploma) होना चाहिए.


फार्मासिस्ट (pharmacist) पद के लिए उम्मीदवार के पास दो साल का डी-फार्मा डिग्री चाहिए. ड्रेसर पद के लिए उम्मीदवार रेड क्रास या सेंट जॉन एंबुलेंस से फर्स्ट एड की ट्रेनिंग होना चाहिए. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस बात का विशेष ख्याल रखें कि किसी तरह की कोई गलत जानकारी न दी जाए. योग्यता देखने के बाद ही आवेदन करें. अयोग्य उम्मीदवारो का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


वैकेंसी डिटेल्स


स्टाफ नर्स- 07
फिजियोथेरेपिस्ट- 01
फार्मासिस्ट- 01
ड्रेसर- 2


आवेदन शुल्क (Application fee)


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों 200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्गों एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (ST/SC/OBC/PWD) उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


DU PG Merit List 2021: डीयू ने जारी की पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट, 29 नवंबर तक ले सकेंगे दाखिला


UPSC Recruitment 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर निकाली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI