खेत्रीः Hindustan Copper Limited Recruitment 2020:हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने अपरेंटिस के 161 पदों पर आवेदन मांगे हैं. एचसीएल के इन पदों के लिये आवेदन बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले करने हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी2020 है. इन पदों के लिये आवेदन ऑनलाइन मोड में होंगे.
वैकेंसी विवरण –
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
मेट (माइंस) – 30 पद
ब्लास्टर (माइंस) – 30 पद
फिटर - 25 पद
टर्नर – 05 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) – 15 पद
इलेक्ट्रीशियन – 30 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 06 पद
ड्रॉट्समैन (सिविल) – 03 पद
ड्रॉट्समैन (मैकेनिकल) – 02 पद
मैकेनिक डीज़ल – 10 पद
पम्प ऑपरेटर कम मैकेनिक – 01 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 02 पद
वायरमैन – 02 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 सिस्टम से कक्षा दसवीं तो पास की ही हो साथ ही उसने संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा भी लिया हो. पर यह जरूरी है कि आईटीआई उसी संस्थान से किया हो, जो एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त हो. उच्च शिक्षा प्राप्त जैसे बीई इत्यादि करे उम्मीदार इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये पात्र नहीं हैं. साथ ही अगर कैंडिडेट ने बीए, बीएससी जैसी डिग्री ली हैं, तो भी उसे इसके आधार पर अतिरिक्त महत्व नहीं दिया जायेगा. इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं.
चयन प्रक्रिया –
एचसीएल के अपरेंटिस पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा. जिसमें से कक्षा दस के अंकों को ज्यादा महत्व दिया जायेगा, 70प्रतिशत और आईटीआई डिप्लोमा को कम, 30 प्रतिशत. जिन पदों के लिये डिप्लोमा करना अनिवार्य नहीं है जैसे मेट (माइंस), इन पदों पर चयन के समय पूरा वेटेज कक्षा दस के अंकों को ही दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन –
एचसीएल की वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपरेंटिसशिप करने के लिये गवर्नमेंट पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा, इसके लिये सरकारी पोर्टल का एड्रेस है www.apprenticeship.gov.in. जब इस पोर्टल पर जायेंगे तो एक सेक्शन दिखायी देगा इसटैबलिशमेंट नाम का. इसमें जाकर मेन्यू में जायें और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड को सेलेक्ट करें. जिसके अंडर आप ट्रेनिंग करना चाहते हैं. ऐसा करने पर आपको एक यूनीक नंबर मिलेगा जो आपको एचसीएल की वेबसाइट पर आवेदन भरते समय प्रयोग में लाना है. यह प्रक्रिया अनिवार्य है. इसे करे बिना आवेदन पूरा नहीं होगा. अगला स्टेप करने के लिये एचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.hindustancopper.com. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन 28 जनवरी 2020 से आरंभ हुए हैं. इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों की सूची संभवतः 25 फरवरी 2020 को प्रकाशित होगी. ताज़ा जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट देखते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI