HCL Trade Apprenticeship Recruitment 2019- भारत सरकार के एक उपक्रम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने अपने यहाँ आईटीआई होल्डर्स के अपरेंटिस के लिए 100 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 है. इन पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन मोड द्वारा ही किया जा सकेगा.


रिक्तियों की कुल संख्या -100 पद


पदों की जानकारी:’




  • फिटर -45 पद

  • इलेक्ट्रीशियन -35 पद

  • वेल्डर (G&E)-04 पद

  • यांत्रिक -04 पद

  • टर्नर -04 पद

  • कारपेंटर / प्लम्बर -04 पद

  • नक्शानवीस (सिविल /मैकेनिकल)-04 पद


पात्रता मापदण्ड:


शैक्षिक योग्यता:


अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल या इसके समकक्ष + सम्बंधित ट्रेड में 60% अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है (परन्तु एस सी /एस टी /ओ बी सी /पी डब्ल्यू डी आवेदकों के लिए आईटीआई 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है).


नोट: अभ्यर्थी सन 2016 से पहले का आई टी आई उत्तीर्ण नहीं होना चाहिए. (विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें).


आयु सीमा:




  • अभ्यर्थी के आयु की गणना 31-12-2019 से की जाएगी.

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी के अधिकतम आयु की सीमा में सरकार के गाइड लाइन के आधार छूट प्रदान की जाएगी.


ट्रेनिंग पीरियड: अभ्यर्थी के ट्रेनिंग की अवधि 01 वर्ष होगी.(विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.)


स्टाइपेंड: अभ्यर्थी को 7000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा.(विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें).


चयन प्रक्रिया: अपरेंटिस में अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाएगा. लिखित परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी कंपनी की वेबसाइट www.hindustancopper.com. पर लॉग इन करें.


आवेदन का प्रकार: ऑफलाइन मोड.


आवेदन भेजने का पता: अभ्यर्थी अपने पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा ही निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं.


To,


Dy.Manager (HR)-R&E


Indian Copper Complex


Hindustan Copper Limited


PO-Moubhandar-832103,


Dist.-East Singhbhum,


Jharkhand


महत्वपूर्ण लिंक्स:


अभ्यर्थी इस नोटिफिकेशन से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.hindustancopper.com पर प्राप्त कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI