HURL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. युवाओं के लिए हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) की तरफ से वैकेंसी निकाली गई है. कंपनी ने विभिन्न विभागों में एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 मई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार चीफ मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिसर समेत 179 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
चीफ मैनेजर- 14
मैनेजर- 36
असिस्टेंट मैनेजर- 57
ऑफिसर- 29
इंजीनियर – 42
कंपनी सेक्रेटरी – 1
शैक्षिक योग्यता
चीफ मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास B.Sc/ M.Sc/ MBA/ PGDBM/ PGDM में डिग्री होनी चाहिए. मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए / पीजीडीबीएम / पीजीडीएम में डिग्री होनी चाहिए. इंजीनियर के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार एचयूआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट hurl.net.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई 2022 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पहले वे आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर पूरी डिटेल्स पढ़ें.
GK Questions: ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी पाचन शक्ति इतनी होती है कि वह कीलों को भी पचा सकता है?
IAS: आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा है तो अपनाएं ये तरीके, जल्द मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI