HLL Lifecare Limited Recruitment 2024: एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड में बहुत से पदों पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आप यहां दिए गए पते पर ईमेल भी भेज सकते हैं साथ में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इन दोनों ही प्रक्रिया के बारे में हम आगे बात करेंगे.


कितने पदों पर होगी भर्ती


एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1217 पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल इस प्रकार है. सीनियर डायलिसिस टेक्निशियन/ डायलिसिस टेक्निशियन/ जूनियर/  अस्सिटेंट डायलिसिस टेक्निशियन के कुल 1206 पद हैं एकाउंट्स ऑफिसर और एडमिन असिस्टेंट के दो-दो पद हैं. प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर का एक पद है और सेंटर मैनेजर के पांच पद हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है जिसका संक्षिप्त डिटेल हमें यहां शेयर कर रहे हैं.



  • ⁠ ⁠एकाउंट्स ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने सीए/सीएमए इंटर या एमकॉम या एमबीए (फाइनेंस) की परीक्षा पास की हो साथ ही उसके पास कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस हो.

  • ⁠ ⁠एडमिन असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार जिनके पास 5 साल का अनुभव संबंधित फील्ड में हो, वे अप्लाई कर सकते हैं.

  • ⁠ ⁠प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पद के लिए एमबीए किए कैंडिडेट जिनके पास संबंधित फील्ड में कम से कम 2 साल का अनुभव हो, वे आवेदन कर सकते हैं.

  • ⁠ ⁠सेंटर मैनेजर पद के लिए हेल्थ केयर मैनेजमेंट या हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में एमबीए किए कैंडिडेट या पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स किए कैंडिडेट जिनके पास 5 साल का अनुभव हो वे आवेदन कर सकते हैं.

  • ⁠ ⁠सीनियर डायलिसिस टेक्निशियन पद के लिए डिप्लोमा या बीएससी किए कैंडिडेट जिनके पास काम से कम 8 साल का अनुभव हो या एमएससी किए कैंडिडेट जिनके पास काम से कम 6 साल का अनुभव हो वे आवेदन कर सकते हैं.


क्या है लास्ट डेट


इन पदों पर आवेदन 2 जुलाई से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 जुलाई 2024 है. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें. इसके लिए एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट - lifecarehll.com पर जाएं. यहां से फॉर्म डाउनलोड करके भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स लगाकर या तो इस पते पर ईमेल भेज दें या नीचे दिए पते पर पोस्ट कर दें.


ईमेल का पता है – hrmarketing@lifecarehll.com.


ऑफलाइन आवेदन भेजने का पता ये है –


डीजीएम (एचआर), एचएलएल भवन, #26/4 वेलाचेरी – तांबरम मेन रोड़, पल्लीकरनई, चेन्नई – 600 100.


दूरभाष -  044 2981 3733/ 34.


सैलरी कितनी मिलेगी


असिस्टेंट डायलिसिस टेक्निशियन पद की सैलरी 8500 रुपये से लेकर 17,000 रुपये तक है. जूनियर डायलिसिस टेक्निशियन पद की सैलरी 10,000 से 20,000 रुपये तक है. डायलिसिस टेक्निशियन पदी की सैलरी 11,500 रुपये से लेकर 23000 रुपये तक है. सीनियर डायलिसिस असिस्टेंट पद की सैलरी 14,000 से लेकर 32,500 रुपये तक है. बाकी सभी पदों की सैलरी 47 हजार रुपया महीना तक भी है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में MO के 690 पदों पर निकली भर्ती, जल्द कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI