(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
15 शहरों में 30 सेंटर और 75 से ज्यादा कोर्स, अडानी स्किल डेवलपमेंट से इस तरह बदल रही युवाओं की जिंदगी
National Youth Day 2023: इस देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अडानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का सक्षम प्रोग्राम एक अहम भूमिका निभा रहा है.
कहते हैं किसी भी देश का भविष्य, उस देश के युवाओं के हाथ में होता है. कोई भी देश तभी मजबूत होता है, जब उस देश का युवा मजबूत होता है. भारत के युवाओं को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अडानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर यही काम कर रहा है. इस सेंटर की ओर से एक प्रोग्राम चलाया जाता है, जिसका नाम है सक्षम. सक्षम के अंतर्गत युवा 75 से अधिक कोर्स में से कोई एक कोर्स चुनकर, अपनी जिंदगी को आत्मनिर्भर बना सकते हैं.
'सक्षम' का उद्देश्य क्या है?
इस कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं को उद्योगों की बारीकी, लघु उद्योगों की जानकारी और उनके व्यक्तिगत स्किल को निखारने और सुधारने के मकसद से की गई है. ताकि उन्हें रोजगार मिल सके, वह अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकें या उद्यमी बन सकें. 'सक्षम' भारत के युवाओं को कुशल पेशेवर बनकर जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 'सक्षम' बनाने का लक्ष्य है, जिसकी नींव अडानी स्किल डेवलमेंट सेंटर की ओर से रखी गई है. सक्षम विभिन्न कॉर्पोरेट्स और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी के जरिए विश्व स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण को भारत में लाने के लिए काम कर रहा है.
कई लोगों की बदली जिंदगी
मिसाल के तौर पर छत्तीसगढ़ के उदयपुर (सरगुजा) के घाटबर्रा गांव की लड़की करीना को ही लीजिए. वह 10वीं कक्षा के बाद अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर सकी क्योंकि उसके माता-पिता हाईस्कूल की फीस वहन नहीं कर सके. लेकिन, निराशा का जीवन जीने के बजाय, करीना ने सिलाई मशीन ऑपरेटर के रूप में एक नौकरी करके खुद को आगे बढ़ाने का फैसला किया. आज, वह निट गैलरी प्राइवेट के साथ काम करती है और हर महीने करीब 11,500 रुपये सैलरी उसे मिलती है. यह केवल इसलिए संभव हो पाया क्योंकि उसने अडानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के जरिए खुद को सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाए रखा.
महाराष्ट्र के भंडारा जिले के कुम्भली जिले के स्नेहल गेडाम को 12वीं कक्षा पास करने के बाद नौकरी नहीं मिल पाई. उन्होंने किसी तरह अपने परिवार का पेट भरने के लिए 2500 रुपये प्रति माह के मामूली वेतन पर एक छोटी सी दुकान में पार्ट-टाइम नौकरी ढूंढ ली. हालांकि, उनका भाग्य तब बदल गया जब उन्होंने अपने क्षेत्र में ASDC में असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन का कोर्स पूरा किया और आज थान में वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन प्राइवेट लिमिटेड में मशीन ऑपरेटर के रूप में 10,710 रुपये के मासिक वेतन पर काम करते हैं. उनकी यात्रा इस बात का प्रमाण है कि सही अवसर मिलने से इस देश के युवा और अधिक ऊंचाइयां छू सकते हैं.
15 शहरों में 30 सेंटर और 75 से ज्यादा कोर्स
अडानी स्किल डेवलमेंट सेंटर फिलहाल आंध्र प्रदेश, अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, आसम, बिहार, चंढीगढ़, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, गोवा, गुजरात जैसे राज्यों में काम कर रहा है. 'सक्षम' कार्यक्रम को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाने के लिए लगातार सेंटर की संख्या बढ़ाई जा रही है. अगर कोई युवा इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहता है तो https://www.adanisaksham.com/ वेबसाइट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं युवा
- GST टेली
- जूनियर ऑपरेटर
- टेलरिंग
- इलेक्ट्रीशियन
- मोबाइल फोन रिपेयर
- सिलाई मशीन ऑपरेटर
- सप्लाई चेन मैनेजमेंट..आदि
यह भी पढ़ें-
AIIMS Recruitment 2023: AIIMS में निकली बम्पर पद पर भर्तियां, 3 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI