UPSC NDA Exam 2023: देश में हर साल लाखों युवा एनडीए परीक्षा की तैयारी करते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) प्रवेश परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है.
इस परीक्षा के लिए वही लोग आवेदन करते हैं जो 12वीं पास या बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे है. 12वीं के बाद युवाओं को भारतीय सैन्यबलों में अफसर बनने का मौका देने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में छात्र तैयारी करते हैं.
यह परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है. जो कि राज्य स्तर पर आयोजित कराई जाती है. कैंडिडेट्स इस एग्जाम के लिए देश के किसी भी राज्य से ऑनलाइन NDA की आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जानें कब करें आवेदन
इसका आवेदन 21 दिसंबर 2022 में ऑनलाइन शुरू कर दिया जाएगा. अप्लाई करने के लिए आखरी डेट 10 जनवरी 2023 रखी गई है. इसके बाद कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. बता दें कि लिखित परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को आयोजित होगी. जिसमें कैंडिडेट्स को उनके मार्क्स के आधार पर पास किया जाएगा.
आयु सीमा
इस एग्जाम में आवेदन करने के लिए किसी भी कैंडिडेट की उम्र 16 साल से लेकर 19 साल तक निर्धारित की गई है.
शैक्षिक योग्यता
इस एग्जाम में अप्लाई करने के लिए हर कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना बेहद ज़रूरी है.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी के लिए 100 रुपये
अनुसूचित जाति – शून्य
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. उन्हें पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. उसमें पास होने के बाद उनका एक इंटरव्यू लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
NEET PG 2022: 19 सितंबर से हो सकती है नीट-पीजी 2022 की काउंसलिंग, देखें पूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI