एक्सप्लोरर
इन टिप्स को अपनाकर मांगेंगे छुट्टी तो बॉस चाहते हुए भी नहीं कर पाएंगे मना
यदि आप भी अपने बॉस से छुट्टी मांगते समय फालतू के बहाने बनाते हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां बताए गए टिप्स के अनुसार अगर आप छुट्टी मांगेंगे तो आपका बॉस मना नहीं कर पाएगा.

बॉस से छुट्टी के लिए कैसे पूछें?
Source : Getty
अगर आपको भी अपने बॉस से छुट्टी मांगते वक्त घबराहट होती है, तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप भी अपने बॉस से आसानी से छुट्टी की बात कर सकते हैं और आपके बॉस भी आपको आसानी से छुट्टी दे देंगे. लेकिन ध्यान रखें कि हर किसी का व्यवहार अलग होता है, इसलिए इन टिप्स को उसी स्थिति के हिसाब से अपनाएं.
- पहले से करें प्लानिंग: यदि आप अपने सीनियर व बॉस से छुट्टी मांगने जा रहे हैं, तो अपने काम और प्रोजेक्ट्स को पहले से ही प्लान कर लें. जिससे आपके बॉस को आपकी जरूरत न पड़े.
- सही वक़्त पर बात: अपने बॉस से छुट्टी मांगने के लिए सही समय पर बात करना बेहद आवश्यक है. अगर आपका बॉस बिजी है या आपकी कंपनी में काफी काम है. तो आपको अपनी छुट्टी के लिए एक सही समय का इंतजार करना चाहिए.
- रीजनेबल रिक्वेस्ट: बॉस से छुट्टी मांगते समय आपको एक रीजनेबल रिक्वेस्ट करनी चाहिए. अगर आपको ज्यादा दिनों की छुट्टी चाहिए तो आप अपने बॉस को बिलकुल सही वजह बताएं.
- एडवांस नोटिस दें: बॉस को अपनी छुट्टी की डिटेल्स और एडवांस नोटिस देना चाहिए, ताकि वो अपने प्लान्स के हिसाब से आपकी छुट्टी का शेड्यूल सेट कर सकें.
- अल्टरनेटिव्स की सोच: अगर आपकी कंपनी में अधिक काम है, तो आप अपने बॉस को अल्टरनेटिव भी सुझा सकते हैं, जैसे कि आपके काम की जिम्मेदारियां किसी और के लिए अस्थाई रूप से असाइन कर दी जाएं.
- अंतिम समय पर न पूछें: अगर संभव हो तो छुट्टी के लिए बॉस से बिलकुल अंतिम समय पर न पूछें. यह आपके बॉस और अन्य सहयोगियों के लिए तनावपूर्ण हो सकता है. आपके अचानक से न होने के चलता कंपनी का कोई जरूरी का बाधित हो सकता है. इसलिए पहले ही अपनी छुट्टी के बारे में अपने सीनियर को इन्फॉर्म करें.
यह भी पढ़ें- ये डिप्लोमा कोर्स कर लिया तो आईटी सेक्टर में नौकरी पक्की...बीटेक वालों से बेहतर मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion