देश में फैले भ्रष्टाचार पर नकेल कंसने के लिए लगातार ईडी छापेमारी कर रहा है. जिसके चलते ईडी काफी चर्चाओं में है. 'ईडी' यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate), जिसे लोग इसके संक्षिप्त रूप में जानते हैं. यह संगठन देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और काफी हद तक इसमें सफल भी रहा है. अगर आप भी ईडी में ऑफिसर बनने की इच्छा रखते हैं, तो आज हम आपको इस प्रतिष्ठित पद को प्राप्त करने के लिए जरूरी योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे.
ईडी में ऑफिसर बनने के लिए यह चाहिए योग्यता
प्रवर्तन निदेशालय (ED) में ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में डिग्री होना आवश्यक है. उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र सीमा 27 से 30 साल तक निर्धारित की गई है. हालांकि, यह आयु सीमा पदों के आधार पर बदल सकती है. इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट दी जाती है.
इतनी होती है ED ऑफिसर की सैलरी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) में कार्यरत अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग के ग्रेड के अनुसार वेतन मिलता है. वर्तमान में, एक ED ऑफिसर की सैलरी 44,990 रुपये प्रति माह से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह तक होती है, जो पद और कार्य अनुभव के आधार पर भिन्न हो सकती है.
ये है ED में ऑफिसर बनने की चयन प्रक्रिया
प्रवर्तन निदेशालय (ED) में ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा आयोजित सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा में शामिल होना होता है, जो हर साल आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में चार टियर होते हैं:
- टियर 1: यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है. इस चरण में उम्मीदवारों को सामान्य अध्ययन, गणित, रीजनिंग आदि के सवालों का जवाब देना होता है.
- टियर 2: यह भी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है, जिसमें उम्मीदवारों को विशेष विषयों के बारे में प्रश्नों का उत्तर देना होता है.
- टियर 3: इसमें उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है, जहां उसकी लेखन क्षमता और विषय ज्ञान की परीक्षा होती है.
- टियर 4: यह डाटा एंट्री टेस्ट है, जिसमें उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड और डाटा एंट्री की क्षमता की जांच की जाती है.
इन सभी चार टियर की परीक्षाओं में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर एक फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है. जो उम्मीदवार इस फाइनल लिस्ट में शामिल होते हैं, उन्हें रैंक के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय में ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में साध्वी बनकर रहेंगी Apple को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, जानिए उनके पास कौन-कौन सी हैं डिग्री?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI