HP High Court Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट (HP High Court) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार कोर्ट में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के द्वारा प्रोटोकॉल अधिकारी, क्लर्क, माली, आशुलिपिक, चालक आदि पद पर भर्ती होगी. जिसके लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hphcrecruitment.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
ये रिक्ति विवरण
- क्लर्क - 169 पद
- चपरासी/अर्दली/चौकीदार सह सफाई कर्मचारी - 94 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड III - 90 पद
- प्रोसेस सर्वर - 77 पद
- प्रोटोकॉल अधिकारी - 04 पद
- ड्राइवर - 04 पद
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) - 03 पद
- माली - 03 पद
शैक्षिकण योग्यता
इस भर्ती अभियान के द्वारा अलग-अलग पद पर भर्ती की जानी है, इसलिए योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद से देख सकते हैं.
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 45 साल के मध्य होनी चाहिए.
इतनी मिलेगी सैलरी
- क्लर्क - 5910-20200 रुपये + ग्रेड पे
- चपरासी/अर्दली/चौकीदार सह सफाई कर्मचारी - 4900-10680 रुपये+ ग्रेड पे
- स्टेनोग्राफर ग्रेड III - 5910-20200 रुपये + ग्रेड पे
- प्रोसेस सर्वर - 4900-10680 रुपये + ग्रेड पे
- प्रोटोकॉल ऑफिसर- 5910-20200 रुपये + ग्रेड पे
- ड्राइवर - 5910-20200 रुपये + ग्रेड पे
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) - 5910-20200 रुपये + ग्रेड पे
- माली - 4900-10680 रुपये + ग्रेड पे
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 340 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए शुल्क 190 रुपये तय किया गया है.
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 सितंबर 2022
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 अक्टूबर 2022
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
बंपर सरकारी नौकरियां, इस राज्य में निकली 700 से ज्यादा पद पर वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI