HP Police Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन
HP Police Constable Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल के इन 1334 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2021 है. इन पदों पर महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
HP Police Jobs 2021: हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2021 तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों को यह नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल परीक्षा को पास करना होगा. आइये हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 31 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 31 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के मुताबिक कॉन्स्टेबल जीडी (पुरुष) के 932 पद, कॉन्स्टेबल जीडी (महिला) के 311 पद और कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष) के 91 पदों पर वेकन्सी है. टोटल पदों की संख्या 1334 है.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास होने चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
यह है फिजिकल एलिजिबिलिटी
कॉन्स्टेबल के पदों के पर आवेदन करने वाले महिला और पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 6 इंच होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों को 1500 मीटर दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी. अगर आप इस बारे में विस्तृत जानकारी लेना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर जाकर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के आवेदकों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है. सभी केटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है.
ऐसे करें आवेदन
कॉन्स्टेबल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट की वेबसाइट https://recruitment.hppolice.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अपना आकर एप्लीकेशन फॉर्म पूरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
UPPCL Recruitment 2021: कैंप असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI