HP TET 2021: HP टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBoSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) जून 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) जून 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट hbbose.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में बैठने के लिए लगभग 50,000 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
HP TET एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
HP TET 2021 एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
1-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hbbose.org पर जाएं.
2-होमपेज पर उपलब्ध HP TET एडमिट कार्ड 2021 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
3- यह एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
4- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजर नेम, जन्मतिथि/पासवर्ड, सुरक्षा पिन दर्ज करें और अपना प्रवेश पत्र देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
5. डाउनलोड करें और भविष्य के लिए अपने एचपी टीईटी 2021 एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें.
HP TET 2021 परीक्षा 9 से 12 जुलाई तक आयोजित
HPBOSE राज्य के 71 विभिन्न केंद्रों पर 9 से 12 जुलाई तक HP TET जून 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक. पहले परीक्षा 4 जुलाई से आयोजित होने वाली थी, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था.HP TET 2021 इन टीचिंग कैटेगिरी के लिए आयोजित किया जाएगा- (i) टीजीटी (कला) (ii) टीजीटी (एनएम) (iii) टीजीटी (मेडिकल) (iv) शास्त्री (v) भाषा शिक्षक (vi) जेबीटी (vii) पंजाबी ( viii) उर्दू.
गौरतलब है कि टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) सर्टिफिकेशन एक व्यक्ति के लिए स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए एक जरूरी क्वालिफिकेशन है.
ये भी पढ़ें
School Reopening: किन-किन राज्यों में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने का एलान हुआ, देखें लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI