हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में मैनेजर के 25 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. एचपीसीएल ने इसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स योग्यता, सैलरी आदि की डीटेल्स आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर चेक कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च, 2022 से शुरू होगी. वहीं इसकी अंतिम तिथि 18 अप्रैल, 2022 तय की गई है. 


महत्वपूर्ण तिथि
एचपीसीएल भर्ती 2022 नोटिफिकेशन: 9 मार्च, 2022
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 14 मार्च, 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 18 अप्रैल, 2022


वैकेंसी डिटेल्स यहां चेक करें 
चीफ मैनेजर / डिप्‍टी जनरल मैनेजर- इंजन :01
चीफ मैनेजर / डिप्‍टी जनरल मैनेजर- कोरोजन रिसर्च : 01
चीफ मैनेजर / डिप्‍टी जनरल मैनेजर- क्रूड एंड फ्यूल रिसर्च : 01
चीफ मैनेजर / डिप्‍टी जनरल मैनेजर एनालिटिक्‍स : 02
अस‍िस्‍टेंट मैनेजर / मैनेजर- पेट्रोकेमिकल एंड पोलीमर : 03
अस‍िस्‍टेंट मैनेजर / मैनेजर- इंजन : 01
अस‍िस्‍टेंट मैनेजर / मैनेजर-  नोवल सेपरेशन : 02
अस‍िस्‍टेंट मैनेजर / मैनेजर-  कैटलिस्‍ट स्‍केल अप : 02
सीनियर ऑफिसर- पेट्रोकेमिकल्‍स एंड पोलीमर : 03
सीनियर ऑफिसर इंजन : 03
सीनियर ऑफिसर- बैटरी रिसर्च : 01
सीनियर ऑफिसर- नोवल सेपरेशन: 02
सीनियर ऑफिसर- रसिद अपग्रेडेशन: 01
सीनियर ऑफिसर- क्रूड एंड फ्यूल रिसर्च : 01
सीनियर ऑफिसर-एनालिटिक्‍स : 01     


महत्वपूर्ण योग्यता
चीफ मैनेजर सहित दूसरे पदों पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और पीएचडी होना चाहिए.
अलग-अलग पदों पर शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है. इसलिए उम्मीदवार डीटेल जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


जानें कैसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com के जरिए से 18 अप्रैल, 2022 से पहले आवेदन कर सकते
हैं. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए कुल 25 रिक्त पदों को भरा जाएगा.


​एसएससी की इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे मैट्रिक पास अभ्यर्थी, ऐसे करना होगा आवेदन


​ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की​​ तारीखें जारी, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI