राजस्थानः HPCL HRRL Recruitment 2020: एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने इंजीनियर, फाइनेंस, ह्यूमन रिर्सोस, इंफॉर्मेशन सिस्टम और लीगल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. एचपीसीएल के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल 2020 है. याद रहे आवेदन अंतिम तिथि के पहले ही करना है, उसके बाद किये गये आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.hrrl.in.


महत्वपूर्ण तारीखें –


ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख: 20 मार्च 2020


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 24 अप्रैल 2020


वैकेंसी विवरण –


एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.


इंजीनियर - 66


वित्त - 02


मानव संसाधन - 02


सूचना प्रणाली - 01


लीगल – 01


शैक्षिक योग्यता –


इंजीनियर – इस पद के लिये अप्लाई करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से चार साल का फुल टाइम इंजीनियरंग कोर्स मैकेनिकल इंजीनियरिंग में किया हो. आरक्षित श्रेणी के लिये यह प्रतिशत 50 तय किया गया है.


फाइनेंस – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने आईसीएआई सीए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो. साथ ही ज्वॉइनिंग के समय उसका सीए प्रोफेशनल हर मायने में पूरा हो गया हो.


ह्यूमन रिसोर्स -  इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में फुल टाइम एमबीए की डिग्री ली हो या इसके समकक्ष शिक्षा ली हो तो आवेदन करने के पात्र हैं.


यहां दी जानकारी सांकेतिक और संक्षिप्त है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख लें.


कैसे करें अप्लाई –


एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड भर्ती 2020 के लिये उम्मीदवार केवल www.hrrl.in पर 24 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI