HPCL में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
HPCL Vacancy 2022: एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड इस अभियान के जरिए कुल 142 पद पर भर्ती करेगा. इन पद पर भर्ती के लिए अभियान जल्द ही शुरू होने वाला है.
![HPCL में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया HPCL Rajasthan Refinery Limited recruitment apply for 142 post from 27 december HPCL में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/2fe96868be084f21a791fd884cb65a271671505236005349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HPCL Jobs 2022: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक एचपीसीएल में जल्दी 100 से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.hrrl.in पर जाकर आवेदन करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगी. जबकि आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 26 जनवरी तय की गई है.
एचपीसीएल ये अभियान कुल 142 पद पर भर्ती के लिए चला रहा है. इस अभियान के माध्यम से E1, E2, E3, E5 और E6 ग्रेड के पद भरे जाएंगे. 142 रिक्ति पद में से 67 पद E1 ग्रेड के लिए हैं, 68 E2 ग्रेड के लिए हैं, 47 E3 ग्रेड के लिए हैं, 4 पद E5 ग्रेड और 6 पद E6 ग्रेड के लिए हैं.
पात्रता मापदंड
इस भर्ती अभियान के माध्यम से अलग-अलग पद पर भर्ती होनी है. जिनके लिए आवेदन करने के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. इसलिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए पात्रता मापदंड चेक करें.
इतना देना आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का भुगतान भी करना होगा. यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसीएनसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PwBD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. वहीं, E5 और E6 पद के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
इन पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, ग्रुप टास्क और व्यक्तिगत साक्षात्कार के संयुक्त अंकों के आधार पर होगा.
कैसे कर पाएंगे आवेदन
आवेदन करने के पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hrrl.in पर जाकर 27 दिसंबर से लेकर 26 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)