HPCL Recruitment 2022: एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो कि 15 दिसंबर 2022 को खत्म हो जाएगी.
एचपीसीएल इस भर्ती के जरिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती करेगा. जिनमें डीजीएम, मैनेजर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सीनियर मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट आदि के पद हैं. ये अभियान कुल 58 पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को 10वीं/बीएससी/बायोटोलॉजी/केमिकल इंजीनियरिंग/एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग/एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में B.Tech/एनवायरनमेंटल साइंस में M.Sc, एमबीबीएस/बीकॉम/सीए/एचएससी/इंजीनियरिंग डिप्लोमा/आईटीआई या पद के अनुसार समकक्ष डिग्री पास होना चाहिए.साथ ही संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 57 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती अभियान के तहत मैनेजमेंट पद पर उम्मीदवारों का चयन स्काइप इंटरव्यू के आधार पर और नॉन मैनेजमेंट पदों पर शॉर्टलिस्टिंग, स्किल टेस्ट और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को पद के आधार पर प्रति वर्ष 2.23 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2022 को शाम 6 बजे से पहले डाक द्वारा एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड, हाउस नंबर - 9, श्री सदन -पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना - 800013 के पते पर आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपरेंटिस के आधार पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में 1532 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mhrdnats.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 दिसंबर 2022 तय की गई है.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI