HPCL Recruitment 2023: HPCL में निकली कई पद पर भर्तियां, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी, ये कर सकते हैं अप्लाई
HPCL Bharti 2023: एचपीसीएल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर 60 पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
HPCL Jobs 2023: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्तियां निकाली है. जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 फरवरी 2023 है.
ये भर्ती अभियान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की मुंबई रिफाइनरी में कुल 60 पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिनमें असिस्टेंट प्रोसेस टेक्निशियन, असिस्टेंट बॉयलर टेक्नीशियन, असिस्टेंट फायर एंड सेफ्टी ऑपरेटर आदि पद शामिल हैं. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के आधार पर 12वीं कक्षा, आईटीआई, बीएससी, डिप्लोमा या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए. बॉयलर अटेंडेंट के पास योग्यता प्रमाण पत्र, एक बुनियादी अग्निशमन पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र और एक भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
ये है रिक्ति विवरण
- असिस्टेंट प्रोसेस टेक्निशियन: 30 पद
- असिस्टेंट फायर एंड सेफ्टी ऑपरेटर पद: 18 पद
- असिस्टेंट बॉयलर टेक्निशियन: 7 पद
- असिस्टेंट मेंटेनेंस टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल): 5 पद
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए सामान्य/भूतपूर्व सैनिक/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 590 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों जा चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट, स्किल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और प्रमाण पत्रों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 27 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट hindustanpetroleum.com पर जाकर अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें-
UPSC Preparation Tips: इस तरह करें मॉक टेस्ट बेस्ड तैयारी, फिर ज्यादा मुश्किल नहीं होगा IAS बनना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI