HPPSC Prelims Answer Key 2019-20 Released: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा- 2019 (HP Subordinate Allied Services Prelims Answer key) की उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने  एचपीपीएससी प्रीलिम्स 2019 परीक्षा में शामिल हुए थे. वे हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ऑफिशियल आंसर की चेक कर सकते हैं.


हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश सबार्डिनेट एलाइड सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 (HPS & AS 2019) की आंसर की आज दिनांक 10 फ़रवरी 2020 को जारी की है जो कि आयोग की आधिकारिक साईट पर उपलब्ध है.


उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट के आलावा अपने आंसर की को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं.


हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा- 2019/ हिमाचल प्रदेश सबार्डिनेट एलाइड सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 आंसर की हेतु यहाँ क्लिक करें


विदित हो कि हिमाचल प्रदेश सबार्डिनेट एलाइड सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 9 फरवरी 2020 को आयोजित की गयी थी.  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन 09 फरवरी 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा (प्रीलिम्स) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.


वे अभ्यर्थी जिन्हें हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी आंसर की के किसी भी उत्तर से संतुष्टि नहीं है वे अपनी आपत्ति निर्धारित फ़ॉर्मेट में और निश्चित शुल्क के साथ आयोग के पास दर्ज करा सकते हैं. आयोग द्वारा यह आपत्ति 15 फरवरी 2020 तक ही स्वीकार की जायेगी. इसके बाद किसी भी उम्मीदवार की कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. इस लिए उम्मीदवारों को चाहिए कि वे आज ही अपने आंसर की की जाँच कर लें तथा समय से अपनी आपत्ति,यदि कोई हो तो दर्ज कराएं.


प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) एचपीएस एंड एएस परीक्षा 2019 के अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI