HPPSC Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने हिमाचल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये पद डिपार्टमेंट ऑफ कोऑपरेशन, हिमाचल प्रदेश, ओटीआरएस के माध्यम से निकले हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 अप्रैल 2020 निर्धारित की गयी है. एचपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2020 के तहत असिस्टेंट मैनेजर क्लास टू के पदों पर 28 वैकेंसी निकली हैं. विस्तार से जानकारी के लिये हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.hp.gov.in/hppsc. इस लिंक के माध्यम से नीचे दिये लिंक पर आवेदन कर सकते हैं www.hppsc.hp.gov.in/hppsc.


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सेकेंड क्लास में ग्रेजुएशन डिग्री ली हो. हालांकि उस केस में जब किसी उम्मीदवार के पास बैंकिंग में तीन साल का अनुभव हो, ऐसे उम्मीदवार सिंपल ग्रेजुएशन किये होने के बावजूद अप्लाई कर सकते हैं. मतलब सेकेंड क्लास ग्रेजुएशन पास होने का बंधन ऐसे में खत्म हो जायेगा.


अब आते हैं आयु सीमा पर. एचपीएसबी बैंक के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आयु सीमा रखी गयी है 18 से 45 वर्ष.


इन पदों पर अगर आपका चयन हो जाता है  तो आप महीने के 10,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक कमा सकते हैं.


कैसे करें अप्लाई –


इन पदों के लिये आवेदन ऑनलाइन होंगे, जो ऊपर दी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करने हैं. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि पूरी तरह भरे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालना है और इस प्रिंट आउट के साथ अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अटैच कर देने हैं. आपकी पात्रता को प्रमाणित करते डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज़ आपके पास होनी चाहिये. ये कॉपी, एप्लीकेशन फॉर्म आदि सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स परीक्षा अथवा स्क्रीनिंग वाले दिन आपको वहां जमा करने होंगे. उसके बाद ही आप परीक्षा दे पायेंगे.


अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी को शुल्क के रूप में देने हैं 400 रुपये, आरक्षित श्रेणी को 100 रुपये और महिला तथा हिमाचल प्रदेश के एक्स सर्विसमैन को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.


इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा, वीवा वॉइस / पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI