HPPSC School Lecturer Recruitment 2023 Last Date: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले स्कूल लेक्चरर के 500 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन होकर लिंक बंद हो गया था. इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट ये है कि एचपीपीएससी स्कूल लेक्चरर पद के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोल दिया गया है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो पहले मिले मौके के दौरान आवेदन न कर पाए हों, वे अब अप्लाई कर सकते हैं. अब एचपीपीएससी स्कूल लेक्चरर पद के लिए 30 नवंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. जानते हैं इनसे जुड़े जरूरी डिटेल.


जानिए इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल



  • आवेदन करने के लिए पहले लास्ट डेट 13 नवंबर थी. इसे अब बढ़ाकर 30 नवंबर 2023 कर दिया गया है.

  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 585 पद पर भर्ती होगी. ये भर्ती हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली है.

  • इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – hppsconline.hp.gov.in.

  • इसके अलावा एक और वेबसाइट है जहां से आप डिटेल पता कर सकते हैं. इस वेबसाइट का पता ये है - hppsc.hp.gov.in.

  • ये पद इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, कॉमर्स विषयों के लिए हैं.

  • अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 100 रुपये है.

  • सेलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया है और लेवल के मुताबिक है. मोटे तौर पर बताना हो तो कह सकते हैं कि 40 हजार से लेकर 1 लाख 36 हजार रुपये तक इस पद पर सेलेक्ट होने पर कमाए जा सकते हैं.

  • आवेदन करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. इसका डिटेल वेबसाइट पर देख लें. एज लिमिट 18 से 45 साल तय की गई है. 


यह भी पढ़ें: इस राज्य में निकली बंपर पद पर भर्तियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI