लॉ में बैचलर की डिग्री है तो इस गवर्नमेंट जॉब के लिए करें अप्लाई, आज से शुरू हो गए हैं आवेदन
Sarkari Naukri: लॉ में ग्रेजुएशन किया है तो इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन आज यानी 1 मार्च 2023 से शुरू हो गए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं.
![लॉ में बैचलर की डिग्री है तो इस गवर्नमेंट जॉब के लिए करें अप्लाई, आज से शुरू हो गए हैं आवेदन HPSC ADA Recruitment 2023 for 112 Post Registration Begins Today 1 March लॉ में बैचलर की डिग्री है तो इस गवर्नमेंट जॉब के लिए करें अप्लाई, आज से शुरू हो गए हैं आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/765510904c6614412b199869bccafec01676721626753349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Government Job Alert: जिन कैंडिडटे्स ने लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है और जिनके पास बार काउंसिल का एडवोकेट लाइसेंस है उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. ये भर्तियां असिस्टेंट डिस्ट्रक्ट एटर्नी पद के लिए हैं और इनके लिए आवेदन आज यानी 1 मार्च 2023 से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन के लिए जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं.
भरे जाएंगे इतने पद
ये भर्तियां हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 112 पद भरे जाएंगे. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो गया है. इन भर्तियों के लिए आयु सीमा 21 से 42 साल तय की गई है. शैक्षिक योग्यता की चर्चा हम पहले ही कर चुके हैं.
आवेदन शुल्क कितना है
जनरल कैटेगरी के पुरुषों क लिए और दूसरे राज्यों के आरक्षित कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. बाकी सभी तरह की श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. डिटेल देखने के लिए नोटिस के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hpsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस टैब पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Advertisements.
- इस पर क्लिक करने से जो पेज खुले उस पर 2023 की विज्ञापन संख्या 14 पर क्लिक करें और उसके सामने जो एप्लीकेशन लिंक दिया हो, उस पर जाएं.
- अब रजिस्टर करें और लॉगिन करके अप्लाई करें.
- अब डिटेल्स भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और तय शुल्क भर दें.
- अब फॉर्म सबमिट कर दें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Central Bank Of India में मैनेजर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)