(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HPSC Recruitment 2022: एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के बम्पर पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Haryana Jobs 2022: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
HPSC Jobs 2022: अगर अपने एग्रीकल्चर के क्षेत्र में पढ़ाई की है तो आपके लिए सरकारी नौकरी करने के शानदार मौका है. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया है. जिसके लिए आयोग ने एक अधिसूचना भी जारी की है. जिसके मुताबिक राज्य में एडीओ के बम्पर पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 29 जून 2022 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2022 तय की गई थी.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के कुल 600 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके तहत सामान्य वर्ग के लिए 330 पद, हरियाणा के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 120 पद, पिछड़ा वर्ग (ए) के लिए 60 पद, पिछड़ा वर्ग (बी) के लिए 30 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 60 पद आरक्षित किए गए हैं.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री होनी आवश्यक है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपये से 112400 रुपये माह का वेतन प्रदान किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. भर्ती प्रक्रिया 29 जून से लेकर 19 जुलाई 2022 तक चलेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI