HPSC Exam 2021: कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा लोक सेवा आयोग की HCS समेत 13 भर्ती परीक्षाएं स्थगित
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS समेत 13 भर्ती परीक्षाओं के स्थगित कर दिया है. स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. तब तक उम्मीदवार अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सिविल सर्विस, डेंटल सर्जन, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए 21 मई, 22 मई और 30 मई को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. राज्य कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के चलते आयोग द्वारा ये फैसला लिया गया है. उम्मीदवारों को अपडेट और परीक्षा की नई तारीख जानने के लिए एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखनी होगी.
DPR हरियाणा ने ट्विटर पर पोस्ट कर दी जानकारी
आयोग द्वारा इस संबंध में ट्वीटर पर पोस्ट कर जानकारी भी दी गई है. इसमें लिखा गया है, “कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS समेत 13 परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.”
2 मई तक होने वाली भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित की गई थी
इससे पहले, आयोग ने 2 मई तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. आयोग ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों को सूचित किया गया था कि,”जिला प्राध्यापक, सहायक जूलॉजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर, फिजिकल एजुकेशन, पंजाबी, संस्कृत, रसायन विज्ञान, साइंटिस्ट बी और इलेक्शन तहसीलदार पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं 23 अप्रैल, 24, 25 और 2 मई को आयोजित होनी थी जिन्हें प्रशासनिक कारणों से अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.
कोरोना महामारी के चलते कई भर्ती परीक्षाएं स्थगित
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कई भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा को स्थगित कर दिया है.संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भी सिविल सेवा परीक्षा और EPFO- प्रवर्तन अधिकारी परीक्षा के साक्षात्कार दौर को स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें
SC ने कहा- सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस हैं जारी इसलिए शिक्षण संस्थान करें स्कूल फीस में कटौती
West Bengal Board Exam 2021: होम वेन्यू पर आयोजित होंगी 12वीं की परीक्षाएं, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI