हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) हरियाणा सिविल सेवा (HCS) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को दो पालियों में यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित करने जा रहा है. रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए एचपीएससी एचसीएस 2021 के एडमिट कार्ड जल्द ही hpsc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. बहरहाल एग्जाम काफी नजदीक है ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पूरा करने का भी समय आ गया है.



HPSC HCS 2021 परिणाम की गणना करते समय, प्रीलिमनरी और मेन्स परीक्षा दोनों में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाता है और इसलिए, प्रारंभिक चरण को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. लास्ट मिनट की तैयारी के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं, चलिए यहां हम आपको कुछ टिप्स बताते जो प्रारंभिक परीक्षा में आसानी से सफलता दिलाने में मदद करेंगे.


सभी इंडिकेटिव विषयों को करें कवर
पहला टिप यह सुनिश्चित करना है कि HPSC HCS 2021 प्रीलिमनरी परीक्षा के लिए सभी इंडिकेटिव विषयों को कवर किया गया है. यह सुनिश्चित करने के लिए है कि उम्मीदवार आमतौर पर परीक्षा में पूछे जाने वाले किसी भी महत्वपूर्ण अंक से वंचित न हों। एचपीएससी एचसीएस 2021 सिलेबस के आधार पर जनरल स्टडी टॉपिक्स जैसे इंडियन एंड वर्ल्ड जियोग्राफी, हिस्ट्री ऑफ इंडियन एंड इंडियन नेशनल मूवमेंट, इंडियन पॉलिटी एंड इंडियन इकोनॉमी, जनरल साइंट आदि महत्वपूर्ण हैं. इसी तरह सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग, लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी पर फोकस होना चाहिए.


फैक्चुअल डेटा की नॉलिज बढ़ाएं
दूसरा टिप जनरल स्टडी सेक्शन से संबंधित है और इस सेक्शन में हाई मार्क्स प्राप्त करने का सिक्रेट फैक्चुअल जानकारी से अच्छी तरह वाकिफ होना है. उम्मीदवारों को फैक्चुअल डेटा के अपने ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए हर दिन एक निश्चित समय देना चाहिए.इस सेक्शन में याद रखने के लिए विभिन्न प्रकार के फैक्चुअल डेटा शामिल हैं जिनमें तारीखें, महत्वपूर्ण घटना के नाम, आंदोलनों आदि शामिल हैं.


पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करें
लास्ट मिनट की तैयारी के लिए सबसे जरूरी टिप पड़ोसी राज्यों के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के साथ ही  HPSC HCS 2021 के लास्ट ईयर के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करना है. आमतौर पर, स्टेट लेवल पब्लिक सर्विस एग्जाम में यूपीएससी के समान विषय शामिल होते हैं. इसलिए, इन प्रश्नपत्रों को हल करने से उम्मीदवार को सिलेबस, पूछे गए प्रश्नों के प्रकार, महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करने और औसत कठिनाई स्तर को समझने में मदद मिलेगी.


नेशनल लेवल के इंग्लिश न्यूज पेपर्स पढ़ें
विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली सबसे जरूरी घटनाओं से अपडेट रहने के लिए हर दिन नेशनल लेवल के अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्रों को पढ़ें. समाचार पत्र पढ़ना न केवल करंट अफेयर्स से संबंधित विषयों की जानकारी के लिए बल्कि वोकेबलरी और लैंग्वेज स्किल के लिए भी महत्वपूर्ण है. ये कौशल आमतौर पर रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्नों को हल करने के लिए जरूरी होते हैं.


प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूर है
लास्ट और सबसे जरूरी टिप है प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट. कोई भी सिविल सेवा उम्मीदवार, चाहे वह यूपीएससी हो या राज्य स्तर  का उसे अपने समय का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करना जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का सही उत्तर दे सकें. पर्याप्त समय प्रबंधन के साथ निरंतरता और कड़ी मेहनत – इन तीनों के कॉम्बिनेशन के साथ कोई भी HPSC HCS 2021 प्रीलिमनरी परीक्षा को क्रैक कर सकता है.


ये भी पढ़ें


MP Special Exam 2021: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा आज से आयोजित, यहां जानिए डिटेल्स


NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के एडमिट कार्ड आज किए जाएंगे जारी, ऐसे करें डाउनलो


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI